बच्चियों का यौन शोषण कर अश्लील वीडियो बनाता था मार्शल आर्ट ट्रेनर , टूर्नामेंट का नाम लेकर थाईलैंड और गोआ भी ले गया लड़कियों को, महिला पुलिस ने मामला दर्ज कर छापेमारी शुरू की
पल्लवी शुक्ला डीएसपी
इंदौर – मार्शल आर्ट ट्रेनिंग के दौरान छात्राओं का यौन शौषण करने वाले ट्रेनर के विरुद्ध सोमवार शाम पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर घर व स्कूल में छापे मारे। पीड़िता ने रिपोर्ट में लिखाया कि आरोपित बच्चियों का अश्लील वीडियो बना लेता था। वह नेशनल ट्रेनिंग कैंप में शामिल होने का झांसा देकर गोवा और देहरादून लेकर जाता था। महिला थाना पुलिस के मुताबिक आरोपित अमय लश्करी निवासी रेशमवाली गली है। जिसे पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है।
गीता भवन निवासी 14 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को शिकायत में बताया था कि जुलाई 2018 में मार्शल आर्ट कोर्स जॉइन किया था। अमय ने ट्रेनिंग के लिए 60 फीट रोड स्थित एक स्कूल में ट्रेनिंग कैंप लगाया था। ट्रेनिंग के दौरान वह अश्लील हरकतें करने लगा। एक छात्रा ने बताया कि अमय कई लड़कियों के साथ ऐसा करता है। उसके कारण एक लड़की आत्महत्या भी कर चुकी है। दिसंबर 2018 में वह नेशनल ट्रेनिंग कैंप में शामिल होने का बोलकर करीब 40 बच्चियों को गोवा टूर पर ले गया। उसके साथ उसकी गर्लफ्रेंड नैना भी थी। उसने बच्चों को गेस्ट हाउस में ठहराया और मार्शल आर्ट ड्रेस पहनाकर फोटो खींचे। आरोपित बच्चियों को बाघा बीच पर ले गया और नैना के साथ शराब पार्टी मनाई। दो दिन बाद पता चला वह ट्रेनिंग कैंप नहीं बल्कि बच्चियों को घुमाने लेकर आया है। गोद में सर रखकर अश्लील हरकतें करता था वही एक पीड़िता ने पुलिस को बताया कि लौटते वक्त ट्रेन में एक युवक ने छेड़छाड़ भी की एक बार वह नेशनल आर्ट ट्रेनिंग का बोलकर थाईलैंड ले गया था। यहां उसने शराब पिलाई। वह उनका वीडियो भी बना लिया था। परिजन की फटकार के डर से कोई मुंह नहीं खोलता था।
फिलहाल सभी छात्रओं ने हिम्मत दिखा करट्रेनर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ट्रेनर से पूछताछ कर रही है।