नारायण साईं की पत्नी बोली : धर्म के नाम पर अधर्म करने वाले मेरे पति के साथ ठीक हुआ
नारयणसाई की पत्नी , चेहरा मोजेक कर लीजिएगा
इंदौर – नारायण सांई की उम्र कैद की सजा पर उनकी पत्नी ने दी प्रतिक्रिया कहा न्यायालय के इस फैसले से उन सभी को इंसाफ मिला है जो किसी न किसी रूप में नारायण सांई और इनके पिता के द्वारा प्रताड़ित किए गए है। इन्होंने हमेशा धर्म के नाम पर अपनी गलत इच्छाओं की पूर्ति की है धर्म की आड़ में अपने कुकृत्यों को छुपाया है जो महिलाएं इन्हें अपने गुरू और पिता के समान मानती थीं उनके साथ इन्होने विश्वासघात किया है उनके साथ गलत काम किया है महिलाओं की अस्मिता का अपमान किया है जो कि एक बहुत बड़ा पाप है कोर्ट के इस फैसले से उनको एक बड़ी सीख मिलेगी जो धर्म के नाम पर महिलाओं के साथ कुकृत्य करते हैं उन्हें याद रखना चाहिए चाहे जितने रसूखदार हों प्रभावशाली हों किंतु अपने कर्म की सजा तो सबको भुगतनी पड़ती है मुझे न्यायपालिका पर पूरा विश्वास था आज इस फैसले से न्याय की धर्म की सत्य की जीत हुई है मैने भी न्यायालय में अपना पक्ष रखा है मुझे उम्मीद है मेरे साथ भी न्याय होगा।