पंकज सिंघवी टीम की मीडिया पर बेहद अभद्र टिप्पणी, बोले ‘मीडिया हरामखोर’
देश मे लोकसभा चुनाव में जहा जमकर नेता एक दूसरे पर बयानबाजी कर रहे है वही दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी जमकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी कड़ी में इंदौर लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी पंकज सघवी के व्हाट्सअप ग्रुप पर भी एक आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई है जिसमे पोस्ट डालने वाले ने मीडिया को हराम खोर कह दिया ,वही जो पोस्ट पंकज संघवी के वट्सअप ग्रुप पर डाली गई है ही किसी रितेश संघवी ने डाली है जो पंकज संघवी के भाई बताये जा रहे है। वही पंकज सघवी के व्हाट्सएप ग्रुप पर पहले रितेश सघवी ने एक पोस्ट डाली जिसमे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को लेकर सम्पतियों का खुलासा किया गया जिसमे 12 बंगले , 16 शॉपिग माल ,एवम 400 एकड़ से अधिक जमीन होना बताया गया और इतनी अधिक सम्पति कहा से आई ,वही फिर कहा गया सब चुप मीडीया हारमखोर चुप, सीबीआई , ईडी चुप ,वही मोदी भी चुप , फिलहल अब दिखना होगा कि आने वाले समय मे बीजेपी इस पूरे मामले में किस तरह से कांग्रेस प्रत्याशी को घेरती है वही इंदौर में एक बार फिर सोशल मीडिया पर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।