देर रात चेकिंग नाके खुद संभालने निकले एसपी यूसुफ कुरेशी
इंदौर में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार पुलिस आम जनता में गुंडों के भय को खत्म करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है , जहां एक और शहर के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है वहीं शहर के विभिन्न चौराहों पर सघन चेकिंग अभियान लगाया जहाां समय समय पर आला अधिकारी भी मॉनिटरिंग करते नजर आ रहे हैं।
एसपी पूर्व युसूफ कुरैशी द्वारा शहर में विभिन्न चौराहे पर लगी चेकिंग अभियान पर नजर बनाए हुए खुद सड़कों पर उतरे जहां पुलिस द्वारा आम जनता और महिलाएं बुजुर्ग को चेकिंग के दौरान किस तरह की परेशानी ना हो सिर्फ संदिग्धों की धरपकड़ की जाए इसी बात को लेकर चेकिंग अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों को समझाइश भी दी गई।
शहर के विभिन्न न चौराहे मालवा मेल तीन पुलिया चौराहे और 56 दुकान पर पहुंचे।
वहीं चेकिंग अभियान के दौरान तीन पुलिया चौराहे पर दो संदिग्ध युवकों की तलाशी लेने पर ढाई सौ ग्राम गांजा पुलिस ने बरामद किया है पुलिस ने दोनों ही युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।