संसदीय कार्यकाल मेरे जीवन का हिस्सा। इस मंदिर को में हमेशा मिस करूंगी।
इंदौर – सुमित्रा महाजन ने कहा- लोकसभा मेरे जीवन का बड़ा हिस्सा मैं इसे हमेशा याद रखूंगी। 76 वर्षीय सुमित्रा महाजन मध्यप्रदेश की इंदौर संसदीय सीट से आठ बार सांसद रहीं। महाजन ने कहा- 5 सालों में मतभेदों के बावजूद सभी पार्टी के सदस्यों ने प्यार जताया।
नई दिल्ली स्पीकर सुमित्रा महाजन ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा मेरे जीवन का अहम हिस्सा है। मैं इसे जरूर याद करूंगी। वैसे लोकसभा और मीडिया को भी मुझे याद करना चाहिए। यहीं मेरी उपलब्धि होगी। सभी को यह भी महसूस होगा कि इस महिला को लंबे समय तक इस परिसर में देखा। अब नजर क्यों नहीं आ रही?
सुमित्रा महाजन ने की अधिकारियों से मुलाकात
सुमित्रा महाजन ने 17वीं लोकसभा के गठन के पूर्व तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा ‘‘नए सांसदों का स्वागत इस तरह किया जाना चाहिए कि उन्हें इस जगह की पवित्रता का अहसास हो। यह भारतीय संसद है। वे लोगों के द्वारा चुने गए प्रतिनिधि हैं।
उन्होंने कहा ‘‘नए सदस्यों और जो पहले से ही यहां से परिचित हैं उनसे उम्मीद है कि वे शिष्टाचार बनाए रखेंगे। सदन के दौरान सभ्य भाषा का प्रयोग करेंगे। उन्होंने 13 फरवरी को अनौपचारिक बातचीत में कहा था कि अपने कार्यकाल के दौरान मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि अपने आप से सबक लेना है।
उन्होंने कहा ‘‘पहले मेरी हमेशा पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी और मीरा कुमार से शिकायत रही कि उन्होंने कभी मुझे सदन में बोलने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया लेकिन जब मैं इस कुर्सी पर बैठी तो मुझे समझ आया कि कैसे सभी सदस्यों को साथ लेकर चलना है। सभी सदस्यों के बीच न्याय करना है। नियमों को बनाए रखना है।
76 वर्षीय सुमित्रा महाजन मध्यप्रदेश के इंदौर से आठ बार सांसद रहीं। उन्होंने कहा ‘‘पिछले पांच सालों के दौरान सभी सदस्यों ने अपने मतभेदों को भुलाकर मेरे लिए प्यार दिखाया। मैं सम्मान के बारे में नहीं जानती यह एक अलग चीज है। लेकिन उन्होंने मेरे लिए प्यार दिखाया। इसे मैं हमेशा संजोय रखूंगी।
संसद में पत्रकारों ने पूछा कि ताई तीन दशकों से आठ बार की सांसद हैं कितना मिस करेंगी ताई जी ने जवाब दिया संसदीय कार्यकाल मेरे जीवन का हिस्सा है मैंने कनिष्ठ सांसद से अध्यक्ष पद का अनुभव प्राप्त किया है आशा है संसद भी कार्यों के कारण मुझे मिस करेगी मैं तो इस मंदिर को हमेशा मिस करुँगी।