72000 देने की लिखित गारंटी दे रही कांग्रेस, भरवा रहे वचन पत्र, आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां
इंदौर। प्रदेश कांग्रेस जम कर आचार संहिता की धज्जियाँ उड़ा रही है, परसों जीतू पटवारी 25 लाख का जिम बाँट रहे थे तो अब लिखित में 72 हज़ार का लालच।
प्रदेश कांग्रेस सचिव विवेक खंडेलवाल, गिरीश जोशी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा देश मैं हो रहे लोक सभा चुनाव से पूर्व वचन पत्र जारी किया था,जिसको नाम दिया था,न्याय जिसमे हर गरीब परिवार के खाते मैं 6000 रुपये महीने सालाना 72000 रुपये साल उनके खाते मैं डाले जाएंगे,इसी को लेकर इंदौर के विभिन्न इलाकों मैं गरीब परिवार के सदस्यों से मांग पत्र भरवाए जा रहे है,कांग्रेस सरकार आने पर इन परिवारों को कांग्रेस की योजना का लाभ दिलवाया जाएगा,सारे फार्म इंदौर लोकसभा के पर्यवेक्षक यूनुस बेलिम को जमा किये जा रहे है।
अब देखना ये है कि बीजेपी बिना सत्ता में रहे कैसे स्तिथि संभालती है क्योंकि लालच देकर पहले भी सत्तासीन पार्टी एक युद्ध जीत चुकी है।