मुख्य फूटी कोठी चौराहे पर लकड़ियों से भरा ट्रक बोलेरो पर उल्टा, तेज़ रफ़्तार से बिना रोक टोक ले जा रहा था, ट्रैफिक व्यवस्थाओं का उड़ता मखौल
अमरेंद्र सिंह यादव , ट्राफिक अधिकारी , इंदौर
इंदौर में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। ऐसा ही सड़क हादसा सामने आया इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के फुठी कोठी चोरहे पर ,बताया जा रहा है कि फुठी कोठी चोरहे पर लकड़ियों से भरा एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर एक यात्रियों से सवार जीप से जा टकराई , घटना इतनी भीषण थी कि टक्कर से दोनों वाहन क्षेत्रीगश्त हो गए , वही बताया जा रहा है कि जीप में कई सवारी थी जिन्हें गम्भीर चोटे आई है।
घायलों को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। घटना सुबह की बताई जा रही है।
चंदन नगर थाना क्षेत्र में इस्थित टिम्बर मार्केट में मिनी ट्रक लकड़ियों को लेकर आते , वहीं इन गाड़ियों को लेकर आने वाले कई ड्राइवर फुटिकोठी चोरहे और उसके आसपास काफी तेज रफ्तार से गाड़िया चलते है जिसके कारण इस तरह का हादसे इस चोरहे लग़ातर सामने आते है।
फिलहाल पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।