अपनी बेटे के साथ खेलने वाली बच्ची को हैवान ने बनाया था शिकार , हीरानगर में 4 साल की बच्ची के साथ हुई हैवानियत का रौंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा खुद एडीजी वरुण कपूर ने किया
शराब पिने के बाद भंडारे में खाया खाना और रात 12 बजे अपने छोटे बेटे के साथ खेलने वाली बेटी समान बच्ची को बना दिया हवस का शिकार
कांड का खुलासा करते एडीजे वरुण कपूर
‘हैवान’ आरोपी नंदू पुलिस की गिरफ्त में
इंदौर। अपराधों की राजधानी बन चुके इंदौर शहर में बच्चियों के दुष्कर्म के मामले थम नही रहे, ऐसा ही मामला कल सामने आया था जिसमे एक नशेड़ी युवक ने पांच वर्ष की बच्ची को हवस का शिकार बनाया व उसकी हत्या कर कुए में फेंक दिया था पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दो दिन पूर्व देर रात हीरा नगर थाना क्षेत्र में पांच वर्षीय बच्ची के अपराह्न का केस दर्ज किया गया था जिसमे पुलिस बच्ची को खोज रही थी जबकि बच्ची की लाश देर रात पास ही के कुए से बरमाद हुई , पोस्टमार्डम रिपोर्ट के अनुसार बच्ची के साथ दुष्कर्म की भी पुष्टी हुई थी । पुलिस ने बच्ची के घर के पास ही रहने वाले युवक को गिरफ्तार किया है जिसने बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर कुए में फेंकना कबूला है
कांड के पीछे का रौंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा :
आरोपी नंदू जो अपनी पत्नी के साथ बेलदारी करता है काम के बाद शराब की पूरी बोतल गटक के आया , पास ही में हो रहे भंडारे में खाना खाया और अपने छोटे बेटे के साथ घर के बाहर सो गया जबकि उसकी पत्नी व दूसरा बेटा घर के अंदर सोए , रात 12 बजे सबके सो जाने के बाद ये हैवान उठा और जिस बच्ची के साथ इसका अपना बेटा खेलता था उसे चुपचाप उसकी माँ के पास से उठा कर खेत में लेजा उस नन्ही सी जान के साथ बलात्कार किया , इस कुकृत्या को करते वक़्त जब बच्ची की चीखें निकली तो उसने एक हाथ से मुँह व दूसरे हाथ से उसी बच्ची के गले में रक्षा के लिए बंधे हुए धागे से उसका गला घोंट दिया।
इस वहशीपन का किसी को पता न लगे इसके लिए उसने शव को पास ही के कुए में फेंक आराम से घर में आकर सो गया।
इस पूरी घटना ने एक बार फिर समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया की हम किस दिशा में जा रहे है जहाँ बच्चियां अपनी माँ की गोद में भी सुरक्षित नहीं है।