Madhya Pradesh
पानी की मजबूरी ने ली एक जान, भरने गयी महिला रेल से कटी : लसूड़िया क्षेत्र की घटना
धर्मेंद्र राठौर , मृतक के परिजन , इंदौर
इंदौर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो के रहवासियो को पानी की कमी से झूझना पड़ रहा है। वही ग्रामीण क्षेत्रो के रहवासियो को पानी के लिए काफी दूर तक भी जाना पड़ रहा है वही ऐसा ही एक मामला सामने आया इंदौर के लसूड़िया थाना के पंचवटी काकड़ में। यहां रहने वाली चेतना राठौर पानी भरने क्षेत्र के पचवती काकड़ में बना रेलवे ट्रेक पर दूसरी ओर गई थी। जब वह वापिस पानी भरकर लौट रही थी और जब वह रेलवे ट्रेक पर पहुची तो दूसरी ओर से ट्रेन आ गई वह कुछ समझ पाती उसे पहले ही ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई और चेतना की मौके पर ही मौत हो गई वही बताया जा रहा है कि महिला पर बाहरी बाधा का प्रभाव था फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई थी ।