बीएलओ द्वारा इंदौर में 9 मई से बांटी जाएंगी पर्ची
इंदौर 08 मई 2019 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेश कुमार जाटव के निर्देशानुसार आज देवी अहिल्या विश्व विद्यालय सभागृह में 2 हजार 400 बूथ लेबल ऑफिसर्स (बीएलओ) को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। बीएलओ द्वारा 9 मई से घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदाता पर्ची वितरित की जायेगी।
प्रशिक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री शाश्वत शर्मा ने बताया कि चुनाव में बीएलओ में महत्वपूर्ण भूमिका है। यह न केवल मतदाता पर्ची बाँटेगें बल्कि जरूरत पड़ने पर मतदान केन्द्र कैम्प लगाकर मतदाताओं में मतदाता पर्ची वितरित करेगें। बूथ लेबल ऑफिसरों का काम है कि स्थानीय निकायों ग्राम पंचायत जनपद पंचायत नगर पंचायत और नगर निगम के सहयोग से सभी मतदान केन्द्रों पर पेयजल छाया शौचालय रैम्प व्हीलचेयर की व्यवस्था करेंगे। मतदान केन्द्र पर महिला और पुरूषों की अलग-अलग लाइन लगवायेंगे। वृद्धों गर्भवती/ धात्री माताओं और दिव्यांगों को बिना लाइन में लगे वोट दिलवायेगें। बूथ लेबल ऑफिसर्स को मतदाता पर्ची जोनल ऑफिसर प्रदान करेगें।
कार्यक्रम को डिप्टी कलेक्टर श्री राकेश शर्मा और डिप्टी कलेक्टर श्री रवीश श्रीवास्तव तथा राष्ट्रीय सूचना केन्द्र प्रभारी सुश्री सुनीता जैन ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बीएलओ मौजूद थे। प्रशिक्षण दो सत्रों में दिया गया।