इंदौर के सदर बाज़ार से 14 साल के बच्चे का अपहरण, खुद को आरपीएफ का जवान बता रहे थे अपहरणकर्ता
सविता सिंह मा बच्चे की
अजय वर्मा , थाना प्रभारी , सदर बाजार , इंदौर
इंदौर के सदर बाजार थानां क्षेत्र में एक सनसनी खेज वारदात सामने आई जब एक 14 वर्षीय बच्चे का अपरहण कर बादमश फरार हो गए बदमाश बच्चे को किराने की दुकान से खुद को आरपीएफ का जवान कहकर ले गए फिलहल सदर बाजार पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच कर शुरू कर दी है।
इंदौर में सदर बाजार थाना क्षेत्र में सनसनी खेज वारदात सामने आई यहां रहने वाले एक 14 वर्षीय बच्चा सचिन सिंह की घर के बाहर से बाइक सवार दो बदमाश उठा ले गए बताया जा रहा है कि सचिन की घर मे ही किराने की दुकान है और कल शाम को दो बाइक सवार किराने की दुकान पर आए और समान की लिस्ट देकर जब बच्चे ने कहा यह समान दुकान पर मौजूद नही है तो थोड़ी देर बाद दुकान पर आकर लेकर जाने के कहा इस दौरान बच्चा दुकान से समान लेकर जाने का कह कर इमली बाजार के लिए निकला लेकिन उसी समय दोनो बदमाश फिर से दुकान पर आ गए और कहा बच्चे को हम साथ मे लेकर जाते है लेकिन जब बच्चा काफी देर तक नही पहुचा तो परिजन शिकायत लेकर थाने पहुचे शिकायत की वही बताया जा रहा है कि जो बादमश दुकान से बच्चे को लेकर गए वह खुद को आरपीएफ का जवान बता रहे थे । वही घटना से सम्बंधित एक सीसीटीवी भी सामने आए है जिसमे बदमाश बच्चे को लेकर बाइक पर ले जाते हुए नजर आ रहे है।