Madhya Pradesh
टीआई सय्यद एक हफ़्ते रहेंगे जेल में ही
इंदौर – MIG थाने में न्यायिक कर्मचारी की मौत के मामले में कई सहायताएँ पाने के बाद भी जेल भेजे गए तत्कालीन MIG टीआई सय्यद को जमानत नही मिल पा रही है । आज टीआई सय्यद की तरफ से 482 में लगाई याचिका पर इंदौर हाईकोर्ट ने सुनवाई की तारीख एक हफ़्ते के लिए आगे लगा दी । अब कम से कम एक हफ़्ते तो टीआई सय्यद को जेल की रोटी ही खाना पड़ेगी । (राजेन्द्र के.गुप्ता 98270-70242)