Madhya Pradesh
कल पीएम के दौरे के समय अवंतिका गैस पाइपलाइन फटी, दो गंभीर झुलसे, पुलिस थी बेख़बर, हो सकता था बड़ा हादसा : तेजपुर गड़बड़ी पुल के पास हुई घटना

Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
कल जिस समय PM मोदी इंदौर पहुँचे थे उसी समय राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के तेजपुर गड़बड़ी पुल के पास रिलायंस जिओ द्वारा डाली जा रही केबल लाईन की वजह से अवंतिका गैस की पाइप लाइन में हुआ ब्लास्ट हो गया सड़क पर लग गई थी भीषण आग। हादसे में एक युवक और युवती आग की चपेट में आने से हुए थे गंभीर रूप से घायल। उपचार के लिए 108 की मदद से MY अस्पताल में कराया गया था भर्ती। PM मोदी के शहर में होने की वजह से मौक़े पर नहीं पहुँचे थे ज़िम्मेदार अफ़सर। मात्र 4 फ़ायर ब्रिगेड कर्मियों के हवाले थी ख़तरे में हज़ारों जान। पुलिस को भी नहीं थी इतने बड़े हादसे की ख़बर।