Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Madhya Pradesh

इंदौर हाईकोर्ट एसोसिएशन के भटनागर अध्यक्ष तो पंकज सचिव

मंगलवार को हुए इंदौर हाई कोर्ट एसोसिएशन के चुनाव में लोकेश भटनागर अध्यक्ष व पंकज सोहनी सचिव चुने गए। इस मामले में आज दिन में मतदान पश्चात किया गया ‘तेज समाचार डॉट इन’ का एग्जिट पोल लगभग सटीक निकला।आज दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान के दौरान 1196 में से 964 सदस्यों ने वोट डाले। इसके बाद मतगणना शुरू हुई। देर रात घोषित परिणाम के अनुसार अध्यक्ष पद पर लोकेश भटनागर निर्वाचित हुए उन्होंने सूरज वर्मा को हराया। लोकेश भटनागर को 552 वोट मिले जबकि सूरज वर्मा को 351 वोट मिले। तीसरे प्रत्याशी मोहनसिंह चंदेल को 50 मत हासिल हुए। इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर अमर सिंह राठौर एकतरफा जीते। उन्हें सचिव पंकज सोनी निर्वाचित हुए सह सचिव पद पर अखिल गोधा को नजदीकी जीत मिली। मतगणना हेतु पहली बार कैमरे मैं मतपत्र दिखा कर गिनती की गई। मतगणना कक्ष में प्रत्याशी या फिर उनके प्रतिनिधि मौजूद थे।शुरू मैं 50 मतपत्रों के 3 के बाद 100 मतपत्रों के राउंड मैं गिनती की गई।अध्यक्ष पद पर लोकेश भटनागर ने शुरू से ही बढत बनाये हुए थे।इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर अमरसिंह राठौर शुरू से काफी अंतर बनाये हुए थे। असली टसल सहसचिव पद पर अखिल गोधा व वाल्मीक सकरगाये के बीच रही जहा केवल 2 या 3 मतो का अंतर आता रहा। अंततः वे 20 वोट से जीते। गोधा को 416, वाल्मीकि को 394 वोट मिले। इसी तरह सचिव पद पर पंकज सोहनी शुरू से काफी बढत बनाये हुए थे। कार्यकारिणी के 5 पदों के लिए भी श्याम सिंह ठाकुर , राहुल हार्डिया व राकेश भदौरिया शुरू से बढत बनाये हुए थे। कार्यकारिणी के अंतिम 2 पदों के लिए शैली खत्री, आरती कुमावत, चेतन जोशी, कृष्णपाल सिंह धर्मेंद्र खानचंदानी में खीचतान जारी है। मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज द्विवेदी उनकी टीम के उमेश गजांकुश, एचवाय मेहता, अजय लोनकर व मकबूल मंसूरी के अलावा सुदर्शन जोशी, अमित व्यास आदि ने निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कराई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker