इंदौर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष फौजिया शेख की प्रेस वार्ता में फिर बिजली हुई गुल। पानी सहित कई मुद्दों पर बीजेपी परिषद को घेरा।
फौजिया शेख , नेता प्रतिपक्ष , इंदौर नगर निगम , इंदौर
लोकसभा चुनाव में इंदौर सीट को जीतने के लिए दोनो ही दल जमकर प्रयास कर रहे है बीजेपी और कांग्रेस दोनो ही दलों के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है। वही अब कांग्रेस उम्मीदवार के लिए इंदौर नगर निगम परिषद की नेता प्रतिपक्ष फौजिया शेख भी कूद गई है। उंन्होने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जमकर बीजेपी पर आरोप प्रत्यारोप लगाए नेता प्रति पक्ष शहर में बढ़ती पानी की समस्या को लेकर बीजेपी परिषद को आड़े हाथों लेकर जमकर घेरा नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाए की नर्मदा के पानी को इंदौर नगर निगम द्वारा इंदौर तक लाया गया और इसमे अहम योगदान दिया कांग्रेस नेता वही इंदौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पानी की टँकीयो का निर्माण करवाया लेकिन उसके बाद भी शहर में पानी की समस्या बरकार है।
वही शहर में जिन तालबो से पानी का सप्ताय होता है उनको भी सहजन की आवश्यकता है। लेकिन बीजेपी परिषद इस और कोई काम नही कर रहा है। इन सभी समस्याओ को लेकर जब नेता प्रतिपक्ष की प्रेस कांफ़्रेस कर रही थी उसी दौरान वहां पर लाइट चली गई । पिछ्ले दिनों जब कांग्रेस कार्यलय पर कांग्रेस नेताओं की बैठक चल रही थी उस दौरान भी लाइट चली गई थी और उसे बैठक में खुद शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी भी मौजूद थे अचानक से लाइट बन्द होने के कारण प्रदेश की सियासत काफी गर्मा गई थी और आनाफान में विधुत वितरण कम्पनी के कई अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गए थे। अब देखना होगा कि नेता प्रतिपक्ष की प्रेस कांफ़्रेस में अचानक गई लाइट किस तरह का माहौल बनाता है।