वाणिज्य कर महिला अधिकारी के घर आज तड़के लोकायुक्त के छापे , करोडो की संपत्ति मिलने की सम्भावना
कोमल बाली के पति
संतोष सिंह भदोरिया, डीएसपी , लोकायुक्त, इंदौर
इंदौर लोकायुक्त ने एक और धन कुबेर को इंदौर से गिरफ्तार किया है। दरअसल उषा गंज छावनी में सहायक वाणिज्य कर अधिकारी के तौर पर पदस्थ कोमल वाली नामक अधिकारी के घर आज लोकायुक्त ने सुबह 5:30 बजे कार्यवाही कर करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति का पर्दाफाश किया है ।बताया जा रहा है कि कोमल बाली और उसके पति के भाजपा सरकार में काफी अच्छे संबंध रहे हैं। लोकायुक्त की अलग-अलग टीमों ने एकसाथ कार्रवाई को अंजाम दिया।
दरअसल उषागंज छावनी में सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी कोमल बाली के यहां लोकायुक्त पुलिस ने सुबह 5.30 बजे छापा मारा जिसमें ब तक संयोगितागंज क्षेत्र में दो मकान देव गुराडिया क्षेत्र में एक फॉर्म हाउस घर पर 49,000 कैश लगभग 2 किलो सोना कई लग्जरी गाड़ियां और बैंक लॉकर्स पाए गए हैं सुबह लगभग 25 से ज्यादा अधिकारियों द्वारा तीन स्थानों पर कार्यवाही की गई । उक्त कार्रवाई में लोकायुक्त की टीम ने कुछ दस्तावेज भी जप्त किए हैं और नौकरों का पता लगाने में भी जुटी है। माना जा रहा है इस संपत्ति का आंकड़ा करोड़ों मैं छू सकता है। वही कोमल बाली के प्रति ने स्पष्टीकरण दिया है कि उनकी पत्नी शौकिया तौर पर नौकरी कर रही थी। वह खुद इतना कम आते हैं कि उनकी पत्नी को नौकरी करने की जरूरत ही नहीं है।