Madhya Pradesh
ब्लेकमेलर की जमानत खारिज कोर्ट ने माना गंभीर अपराध जेल भेजा आरोपी अक्षय को
इंदौर – शहर के नामी डॉक्टर की छवि खराब करने और ब्लैकमेल आरोपी अक्षय की जमानत जिलाकोर्ट ने खरिज करते हुए आरोपी अक्षय जैन को जेल भेज दिया है ।
डॉ अमित पोरवाल को ब्लैकमेल करने के आरोपी अक्षय कासलीवाल को तुकोगंज पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहा से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है । कोर्ट ने माना कि अक्षय ने गंभीर अपराध किया है । इसे जमानत पर फिलहाल नही छोड़ा जा सकता है । पूरे मामले को लेकर पीड़ित डॉक्टर पक्ष ने कोर्ट के निर्णय पर खुशी जाहिर की है ओर कहा है कि ऐसे ब्लेकमेलर बदमाश लोगो को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिलना चहिए ताकि आगे से कोई इस तरह के काम ना करे ।