Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Rajasthan

अजीब घटना : 12 साल की लड़की की आंख से रोज़ निकल रहा 20 ग्राम लकड़ी का बुरादा – जैसलमेर का मामला

जैसलमेर। दुनिया में कई अजीब किस्से देखने को मिलते हैं लेकिन कुछ तो ऐसे खतरनाक होते हैं जिनके बारे में हम सोच भी नहीं पाते हमारी आंखें कितनी नाजुक होती है ये तो आप हम सबजानते ही हैं अगर उसमे एक तिनका भी चला जाये तो हम मचल जाते हैं लेकिन एक छोटी बच्ची ऐसी है जिसके आँखों से लकड़ी के बारीक नुकीले तिनके निकल रहे हैं वो भी दिन में दो बार करीब 20 ग्राम नुकिले तिनके निकल रहे हैं इसी के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जो आपको भी हैरान कर देगा दरअसल जैसलमेर जिले की भीखोडाई पंचायत के राजस्व गांव गोरालिया में रहने वाली एक 12 साल की बच्ची रोशनी को अजीबो-गरीब बीमारी है. इस बीमारी से घरवालों के साथ डॉक्टर्स भी हैरान हैं बता दें रोशनी की बायीं आंख से लगातार एक माह से सख्त तिनके निकल रहे है आंख से अब तक करीब एक किलो तिनके निकल चुके है जिसके चलतें रोशनी को मामूली दर्द से भी गुजरना पड़ रहा है. लेकिन कोई भी कुछ नहीं कर पा रहा है इससे परेशान माता-पिता अंधविश्वास के चलते मौलवी के पास लेकर गए टोने टोटके के बावजूद लगातार तिनके निकलते जा रहे हैं।

अब तक एक किलो तिनके निकल चुके
रोशनी के परिजनों ने बताया की एक माह में लगभग एक किलो के करीब तिनके रोशनी की आंखों से निकल चुके है जिन्हें मौलवी के कहने पर दफन कर दिए बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। उल्लेखनीय है की रोशनी सामान्य बच्चों की तरह बच्चों के साथ खेलकूद खाना किसी प्रकार की समस्या नहीं आ रही है।
आंखों देखा
संवाददाता रोशनी की ढाणी पहुंचा एक घंटे तक बालिका के घर परिजनों के बीच बालिका बैठी रही तो दो बार आंखों से तिनके निकलें इस दुर्लभ बीमारी के बारे में चिकित्सक भी कुछ बता नहीं पा रहे हैं।
” मेरी भतीजी रोशनी की आंखों से एक माह से तिनके निकल रहे है उपचार भी करवाया बावजूद कोई सुधार नहीं हो पा रहा है यह कोई दुर्लभ बीमारी है या कुछ और पता नहीं” फतन खां रोशनी के चाचा।

भीखोडाई पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ सुरेश कुमार का कहना है की इस तरह की बीमारी का पीएचसी सीएचसी स्तर पर उपचार संभव नहीं है ऐसी दुर्लभ बीमारी लाखों में एक को होती है।

चन्द्रभान सोलंकी
जैसलमेर राजस्थान
7427038421

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker