Madhya Pradesh
3 लाख से जीत लगभग दर्ज कर चुके लालवानी पहुंचे बीजेपी आफिस और मीडिया से ये कहा
शंकर लालावानी , प्रत्याशी लोकसभा, इंदौर
इंदौर बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवान रिकार्ड मतों की ओर जीत दर्ज करने की ओर अग्रशर हो रहे है। और इसी दौरान शंकर लालावानी बीजेपी कार्यलय पहुचे जीत से सुनिचित शंकर लालावानी ने कार्यकर्ताओं का आभार मना वही कार्यकर्ताओ ने उनका स्वागत मिठाई खिलाकर किया शंकर लालावानी ने भी गर्म जोशी के साथ कार्यकर्ता से मिले और जीत को कार्यकर्ता की जीत बताई वही शकंर लालावानी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यह जीत बीजेपी कार्यकर्ता और नरेंद्र मोदी की जीत है वही जीत के बाद इंदौर में जितने भी विकास कार्य है उन्हें प्राथमिकता के साथ किया जाएगा वही को साथ लेकर काम कर शहर का विकास किया जाएगा।