Madhya Pradesh
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्मृति ईरानी से हार मानी, बोले प्रधान मंत्री को जीत मुबारक, ये बोलते बोलते भी बंद हो गया माइक
आज का दिन देश ने इतिहास पे इतिहास रचा थोड़ी देर पहले राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस की हार व खुद की हार स्वीकार कर पीएम मोदी और स्मृति ईरानी को बधाई दी। ये बोलते बोलते भी माइक बंद हो गया जिसे उन्होंने बदलवाया।