ललवानी के सांसद बनने की खूशी में बीजेपी के नेता कार्यकताओ ने जमकर अतिशबाजी कर विजय जुलुस नीकाल राजबाड़े पहुंचे।
ब्रेकिंग इंदौर
शंकर ललवानी के किया माता अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण
ललवानी के सांसद बनने की खुसी में बीजेपी के नेता कार्यकताओ ने जमकर अतिशबाजी कर विजय हो:
शंकर लालवानी 547754 वोट से जीते
दिनभर का पूरा हालचाल
इंदौर – इंदौर से शंकर लालवानी 547754 वोट से विजय घोषित किये गए है । इंदौर में कुल 1624087 वोट डाले गए थे । जिसमें से 1068569 वोट शंकर लालवानी को ओर 520815 वोट पंकज संघवी को मिले है । इस तरह शंकर लालवानी 547754 वोट से चुनाव जीते । देखिए विधानसभा वार गणित
———————-
विधानसभा – 01
टोटल डाले गए वोट – 233913
शंकर लालवानी – 166321
पंकज संघवी – 63638
शंकर लालवानी विधानसभा 01 – 102683 वोट से जीते
———————-
विधानसभा – 02
टोटल डाले गए वोट – 216849
शंकर लालवानी। – 157910
पंकज संघवी। – 54889
शंकर लालवानी विधानसभा 02 – 103021 वोट से जीते
———————-
विधानसभा – 03
टोटल डाले गए वोट – 130534
शंकर लालवानी – 76985
पंकज संघवी। – 51583
शंकर लालवानी विधानसभा 03 – 25402 वोट से जीते
———————-
विधानसभा – 4
टोटल डाले गए वोट – 178367
शंकर लालवानी। – 127037
पंकज संघवी। – 48895
शंकर लालवानी विधानसभा 04 – 78142 वोट से जीते
———————-
विधानसभा – 05
टोटल डाले गए वोट – 259164
शंकर लालवानी। – 144635
पंकज संघवी। – 110107
शंकर लालवानी विधानसभा 05 – 34528 वोट से जीते
———————-
विधानसभा – राउ
टोटल डाले गए वोट – 218778
शंकर लालवानी। – 146722
पंकज संघवी। – 66791
शंकर लालवानी विधानसभा राउ – 79931 वोट से जीते
———————-
विधानसभा – देपालपुर
टोटल डाले गए वोट – 181620
शंकर लालवानी। – 115548
पंकज संघवी। – 60345
शंकर लालवानी विधानसभा देपालपुर – 55203 वोट से जीते
———————-
विधानसभा – सांवेर
टोटल डाले गए वोट – 202490
शंकर लालवानी। – 131666
पंकज संघवी। – 64020
शंकर लालवानी विधानसभा सांवेर – 67646 वोट से जीते
———————-
डाक मतपत्र
टोटल डाले गए वोट – 2372
शंकर लालवानी। – 1745
पंकज संघवी। – 547
शंकर लालवानी डाक मतपत्रों में – 1198 वोट से जीते
———————-
झलकियां
➡ 1 – शंकर लालवानी सभी विधानसभा ओर डाक मतपत्रों में विजय रहे ।
➡ 2 – शंकर लालवानी इंदौर सीट को सर्वधिक वोट से जितने का नया रिकार्ड बनाया है । इससे पहले यह रिकार्ड ताई के नाम था जो करीब चार लाख 67 हजार वोट से 2014 में जीती थी ।
➡ 3 – विधानसभा 1 , राउ , देपालपुर ओर सांवेर में कांग्रेस के विधायक है उसके बाद भी भाजपा ऐतिहासिक मतों से जीती
➡ 4 – शंकर लालवानी पहले राउंड से लेकर 29 वे राउंड तक आगे ही रहे कभी पीछे नही हुए ।
➡ 5 – पहले राउंड में शंकर लालवानी 26781 वोट से आगे हुए फिर पीछे नही मुड़े ओर 29 वे राउंड में 547754 वोट से जीत गए ।
➡ 6 – शंकर लालवानी शुभ पंचांग में 1 बजे के करीब पहले बीजेपी कार्यलय ओर फिर स्टेडियम आए …जब शंकर लालवानी स्टेडियम पहुचे तो चार लाख से अधिक लीड ले चुके थे ।
➡ 7 – पंकज संघवी इस दौरान कही नजर नही आए और शुरुआती रुझान के बाद से ही वे गायब हो गए ।
➡ 8 – पंकज संघवी का बूथ भी शंकर लालवानी 102 वोट से जीत गए ।
➡ 9 – इसके अलावा कांग्रेस के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बूथ जिसकी कमान पार्षद कंचन गिदवानी कर पास थी , मंत्री तुलसी सिलावट ओर मंत्री जीतू पटवारी तीनो बूथ बीजेपी जीती ।
➡ 10 – मतगणना के दौरान दो बार मीडियाकर्मी ओर जिला प्रशासन आमने सामने हुए । जिसके बाद मीडिया को धरना भी देना पड़ा ।
➡ 11 – मुस्लिम क्षेत्रो में पंकज संघवी को एक तरफा वोट मिले लेकिन ये पंकज की नाव को पार नही लगा पाए
➡ 12 – जितने वोट पंकज को मिले (520815) उससे अधिक तो शंकर लालवनी की लीड है ( 547754)
➡ 13 – शंकर लालवनी अपनी जीत बाद करीब 2 घंटे मीडियाकर्मियों के बीच रहे इस दौरान वे उन्होंने जमकर हँसी मजाक भी की
➡ 14 – शाम करीब 5 बजे शंकर लालवनी के खास समर्थक ओर उनकी जीत के पीछे के मैनेजमेंट करने वाले विशाल गिदवानी सांसद की नेम प्लेट लेकर पहुँचे ओर उन्हें भेंट की
➡ 15 – जीत का प्रमाण पत्र लेने शंकर के साथ सुमित्रा महाजन , महापौर मालिनी गौड़ , विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय , महेंद्र हार्डिया मंच पर आए …जहाँ कलेक्टर ने उन्हें प्रमाण पत्र सौपा ।
➡ 16 – जीत का प्रमाण पत्र लेकर लालवनी करीब 7 बजे भाजपा कार्यलय पहुँचे
➡ 17 – करीब 1 घंटे भाजपा कार्यलय रुकने के बाद लालवनी राजवाड़ा पहुँ
चे जहाँ जमकर जश्न मनाया गया ।