इंदौर सुपर कॉरिडोर पर आयोजित हुई साईकिल मेराथन दौड़। बच्चो से लेकर उम्रदराज बुजुर्गो में भी साइक्लिंग के प्रति उत्साह देखने को मिला।
इंदौर में फिटनेश को लेकर जागरूकता एक बार फिर देखने को मिली ,और इसी कड़ी में साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया , भीषण गर्मी को देखते हुए इस बार यह आयोजन रात में किया गया और इंदौर के सुपर कॉरिडोर पर किया गया जिसमे तकरीबन दो हजार से अधिक साइकिल राइडरो ने भाग लिया ,जिसमे सभी आयु वर्ग के पुरुष ,महिला और युवतियां शामिल थी ,जिन्होंने बढ़चढ़ कर भाग लिया , इस साइकिल मैराथन को दो केटगिर में डिवाइड किया गया था पहली मैराथन पचास किलोमीटर थी वही दूसरी केटेगरी 100 किलोमीटर थी लेकिन जो भी प्रतिभागी भाग लेने के लिए आये थे उनका जोश काफी ज्यादा था , वही कुछ युवतियां पहली बार इस कॉम्पिटिशन में भाग लेने के लिए आई उनका भी कहना था कि इस तरह के फिटनेश से सम्बंधित आयोजन होते रहना चाहिए। जितने साइकल राइडर इस कॉम्पिटिशन में भाग लेने पहुचे थे सभी ने इस तरह के कॉम्पिटिशन को काफी अच्छा बताया , वही इस आयोजन की पूरी कमान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के हाथो में रहती है लेकिन इस बार उनके बिजी होने के कारण कार्यक्रम थोड़ा फीका रहा लेकिन भाग लेने आये साइकल राइडरों के उत्साह में कोई कमी नही .;