युवक पर तलवार से जानलेवा हमला, राजेन्द्र नगर में दोस्त के घर खाना खाने गए युवक पर 4 बदमाश टूट पड़े
रविंद घायल , ऋषि राय चतुर्वेदी जांच अधिकारी
इंदौर- मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शहर इंदौर में आए दिन बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं कुछ ऐसा ही मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के वैशाली पैलेस का है जहां एक दोस्त के यहां खाना खाने गए युवक पर तीन से चार बदमाशों ने धारदार तलवार से हमला कर घायल कर दिया घायल युवक को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मामला देर रात राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के वैशाली पैलेस का है जहां अरविंद नामक युवक अपने मित्र सुनील के घर कार्यक्रम में खाना खाने गया था इसी दौरान पास में ही रहने वाले एक बदमाश ने अपने अन्य साथियों के साथ आकर हमला बोल दिया घटना में सुनील का दोस्त अरविंद के सर में तलवार लग गई जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया तत्काल घायल को उपचार के लिए एमवाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।