कोतवाली में चकुबाज़ी, युवक गंभीर हालत में एमवाय में भरती, जनता ने पकड़ किया पुलिस के हवाले
बीएस परिहार सीएसपी इंदौर
इंदौर – मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शहर इंदौर में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है नशेड़ी बदमाशों ने एक युवक पर धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया घायल युवक को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
मामला देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र के दौलतगंज का है जहां रफीक नामक युवक पर क्षेत्र में ही रहने वाले नशेड़ी बदमाश फैजान और शरीफ में धारदार चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने दोनों नशीली बदमाशों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया नहीं घायल युवक रफीक को उपचार के लिए एम वाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया।
फ़िलहाल सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।