कमिश्नर ने दिये कोचिंग संस्थानों और हॉस्टल्स में अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश
इंदौर/संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने संभाग के सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिये है कि कोचिंग संस्थानों और हॉस्टल्स में अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था जांच उपरांत ठीक करें। उन्होने कहा है कि सभी कलेक्टर एसडीएम की अध्यक्षता में अनुविभाग स्तर पर निरीक्षण हेतु कमेटी गठित करें जिसमें नगर पालिका या नगर निगम के कार्यपालन यंत्री या सहायक यंत्री के सदस्य लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री एसडीओ सहायक यंत्री और म.प्र. विद्युत मण्डल के कार्यपालन यंत्री या सहायक यंत्री को सदस्य मनोनीत करें।उन्होने निर्देशित किया है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार जांच हेतु गठित दल जिन भवनों में कोचिंग संस्थान अथवा हॉस्टल चल रहे है उन भवनों में अग्निशमन वाहन उपलब्ध है की नहीं बचाव कार्य के लिए समुचित व्यवस्था या प्रवेश द्वार की पर्याप्त चौड़ाई है अथवा नहीं इमरजेंसी की स्थिति में अग्निशमन वाहन प्रवेश कर सकेगा अथवा नहीं यदि लिफ्ट उपलब्ध है तो लिफ्ट का नियमित मेंटेनेंस हो रहा है अथवा नहीं भवन की विद्युत लाइन एवं उपकरण सही स्थिति में है अथवा नहीं फायर फाइटिंग संबंधी आवश्यक उपकरण चालू स्थिति में है अथवा नहीं यह सुनिश्चित करने के साथ ही उनके संचालन का ज्ञान भवन में उपस्थित लोगों को है अथवा नहीं समय पर अग्निशमन यंत्र की रिफलिंग हो रही है अथवा नही रिफलिंग का दिनांक उस पर अंकित है अथवा नहीं भवन में पर्याप्त वॉटर टैंक उपलब्ध है अथवा नहीं आदि बिंदुओं पर जांच करेगा।