छोटा राजवाड़ा चौक पर पुलिस चेकिंग में गाड़ी से मिले 22 लाख नगद, आरोपी हिरासत में गाड़ी जप्त, आरोपी बोला मैं ठेकेदार अपने स्टाफ को वेतन बांटने के लिए ले जा रहा हूं पैसे
इंदौर – इंदौर की कनाड़िया पुलिस को चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगते हुए एक कार से पुलिस को 22 लाख 80 हजार रुपए एक बॉक्स में रखे मिले इतनी बड़ी राशि को ठेकेदार अपने मजदूरों को वेतन बाटने लेकर होशंगाबाद जा रहा था फ़िलहाल में पुलिस ने तीन लोगो को अपनी हिरासत में लिया हे जिनसे एक कार भी जब्त हुई हे वही पुलिस ने इन्कमटेक्स विभाग को भी इसकी सुचना दे दी हे पुलिस आगे की पूछताछ अपनी हिरासत में लेकर तीनो लोगो से कर रही हे
कोरोना संक्रमण के चलते लगे जनता कर्फ्यू में कनाड़िया पुलिस कनाड़िया रोड स्थित छोटा राजवाड़ा पर चेकिंग पॉइंट लगाकर चेकिंग कर रही थी उस ही दौरान जब एक कार को रोका गया तो उसमे पुलिस को एक बॉक्स रखा दिखा जब उसको खोला गया तो उसमे रखे लाखो रूपए नोटों की गद्दिया देखकर पुलिस के होस उड़ गए तुरंत पुलिस ने कार में सवार तीनो लेजाकर पूछताछ की तो जानकर मिली हे यह राशि बंक से निकालकर होशंगाबाद पकड़ाया गया ठेकेदार अपनी साइट पर काम कर रहे मजदूरों को देने जा रहा था फ़िलहाल में इंकमटैक्स और पुलिस दोनों विभाग जब्त राशि के बारे में और पूछताछ कर रहे हे
बाईट राजीव भदौरिया थाना प्रभारी
a big success for kanadia police during checking