एलआईसी के नाम पर 14 लाख रुपए लेने वाले एजेंट पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, पॉलिसी में पैसा डबल करने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने पर छतरीपुरा पुलिस ने दर्ज किया मामला, फिलहाल एजेंट फरार
बाईट पवन सिंघल थाना प्रभारी
एलआईसी एजेंट ने एक व्यक्ति के साथ पॉलिसी दिलाने के नाम पर 14 लाख रूपए लेकर नहीं लुटाए और पीड़ित के साथ धोकाधड़ी की थी जब इसकी शिकायत पुलिस में की गई तो पुलिस ने जाँच पूरी कर एलआईसी एजेंट के खिलाफ 420 धोखाधड़ी का अपराध दर्ज आरोपी एजेंट की तलाश शुरू की हे |
छत्रीपुरा पुलिस को फरियादी ,कैलाश चंद्र खंडेलवाल, के द्वारा शिकायत की गई थी के उसने वर्ष 2009 में एलआईसी एजेंट ,राजेश राठौर, के द्वारा कैलाश चंद्र की एलआईसी 10 लाख की की थी जिसका रिटर्न 2014 में 14 लाख रूपए कैलाश चंद्र को मिला था, जिसके बाद आरोपी राजेश ने अपने शातिर दिमाग से फिर कैलाश चंद्र को एक प्लान फर्जी बतलाकर उनसे 14 लाख ले लिए और डबल करने का हवाला देकर न तो वापस कोई राशि लौटाई नहीं कोई प्लान मिला जब फरियादी कैलाश ने एलआईसी के कार्यलय में जाकर पूछा तो वह कोई ऐसी पॉलिसी नहीं ली गई थी, जिसके बाद कैलाश चंद्र ने पुलिस को इसकी शिकायत की थी पुलिस ने एलआईसी एजेंट के खिलाफ केश दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की हे |