इंदौर के हीरा नगर थाने में पदस्थ सिपाही के खिलाफ इसी थाने में दर्ज हुआ बलात्कार का मामला, आरोपी सिपाही गिरफ्तार
इंदौर – इंदौर के हीरा नगर थाने में पदस्थ पुलिस जवान को उस ही थाने के पुलिस ने दुष्कर्म के अपरध में गिरफ्तार किया हे पीड़िता ने अपने बयानों में आरोपी के साथ पुलिस जवान के द्वारा भी की गई घटना को कारित करने के बात कहि थी जिसके बाद पुलिस ने पुलिस जवान को भी गिरफ्तार किया हे
इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता ने पुलिस को अपने साथ बाबू नामक व्यक्ति के द्वारा पीड़िता के साथ किये गए दुष्कर्म की घटना की शिकायत पुलिस को दर्ज करवाई थी उसके बाद महिला के बयान जब लिए गए उसमे पीड़िता ने आरोपी बाबू के साथी पुलिस जवान ओम प्रकाश का नाम भी बतलाया था जब आरोपी बाबू अपने घर पर नहीं था उसका फायदा उठाते हुए पुलिस जवान ने महिला के साथ दुष्कर्म किया था पुलिस ने इस अपराध में दोनों ही आरोपियों को पकड़ लिया हे
बाईट शशिकांत कनकने एएसपी
A case of rape was registered against the constable posted in Hira Nagar police station in his own posted police station