स्पा थेरेपी सेंटर चलाने वाली युवती मिली बाथरूम में लहूलुहान, हाथों और गले पर चाकू से काटने के निशान, इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में है सेंटर
बाईट- सूरज, जीजा परिजन
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित कलाई नगर में थेरेपी सेंटर चलाने वाली युवती का उसी के सेंटर में घायल अवस्था में बाथरूम में मिली है | जिसे परिजन तुरंत M.Y. हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जाएं युवती की हालत काफी गंभीर बनी हुई है | इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित कलाई नगर पर थेरेपी सेंटर संचालित करने वाली युवती जब देर रात तक घर नहीं पहुंची, तो परिजन उसे कई जगह ढूंढने पहुंचे तो वही थेरेपी सेंटर भी पहुंचे थे | जहां ताला लगा हुआ था परिजनों ने वहीं पर काम करने वाली अन्य युवती को फोन लगाकर सेंटर की चाबी मंगाई पर ताला खोलकर जब वह अंदर पहुंचे तो वह युवती को बाथरूम में घायल अवस्था में देख कर चौक गए | उसके बाद उन्होंने तत्काल प्रभाव से युवती को घायल अवस्था में लेकर एमवाई पहुंचे जो युवती का उपचार जारी है | यूवति के गले व हाथ में धारदार वस्तु की काफी गंभीर चोटें हैं | परिजनों का कहना है, कि युवती को किसी को रुपए देना था, और वह रुपए की मांग को लेकर युवती पर दबाव बना रह था, और कोरोना काल के कारण थेरेपी सेंटर नहीं चल रहा था, जिससे कि काफी दिक्कतों का सामना युवती को करना पड़ रहा था, फिलहाल पुलिस को सूचना दी गई है | पुलिस ने पूरे ही मामले में संज्ञान लेकर जांच शुरू की है | और युवती का इलाज एमवाई में जारी है | जांच के बाद ही युवती ने इस और कदम क्यों उठाया या, फिर युवती पर किसी ने हमला किया है | इस मामले का पूरा खुलासा होने की संभावना है |