अपनी मानसिक बीमारी से परेशान मरीज ने अपना इलाज करने वाले डॉक्टर के क्लीनिक की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, मौत, इंदौर के पलासिया क्षेत्र का मामला
बाईट -जाँच अधिकारी थाना पलासिया
अपनी दिमागी हालत से परेशान एक मानसिक रोगी व्यक्ति ने डॉक्टर के क्लिनिक के बहार तीसरी मंजिल से निचे कूदकर आत्महत्या कर ली मृतक का काफी समय से दिमागी बीमारी का इलाज चल रहा था, परिजन मृतक को डॉक्टर के पास चेकब करवाने के लिए लेकर गए थे, बस डाक्टर के केबिन से बहार आते ही दिमागी बीमारी से झुज रहे व्यक्ति ने अपनी जीवन लीला को खत्म कर लिया फिलाहल में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जाँच को शुरू किया हे |
इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र स्थित गीता भवन चौराहे की एक बिल्डिंग में तीसरे माले पर मानसिक चिकित्स्क डाक्टर वीएस पाल को दिमागी बीमारी से झुज रहे 36 वर्षीय महेस फूलमाली को उसके परिजन चेकब के लिए लेकर डॉकटर के पास पहुंचे थे परिजनों ने महेस का डॉक्टर को सब दिमागी हालत के बारे में बतलाय और डॉक्टर के केबिन से बहार आ गए इतने में महेस ने ऊपरी मंजिल से निचे छलांग लगा दी जिससे की मोके पर ही महेश की मौत हो गई मृतक दिमागी हालत ठीक नहीं थी जिससे परेशान भी रे रहा था |