इंदौर की एक पॉश कॉलोनी चोरों के निशाने पर, रोज हो रही ताबड़तोड़ चोरियां , टू व्हीलर से लेकर गाड़ी का समान तक चोरी
इंदौर:- में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं अब चोरों ने पूर्व क्षेत्र की एक ऐसी पोस् कॉलोनी को निशाना बना रखा है जहां चोर दिनदहाड़े घरों के बाहर खड़ी दोपहिया वाहनों को चोरी कर ले भाग रहे तो वही चोरों ने अब एक दुकान को भी अपना निशाना बनाते हुए दुकान के ताले तोड़ कर अंदर रखे हजारों रुपए नगदी लेकर फरार हो गए, चोरी की घटना के बाद पुलिस ने आसपास के फुटेज खंगाल कर चोरी करने वाले चोरों की तलाश कि लेकिन हाल ही में 2 दिन पूर्व भी इसी कॉलोनी में बाइक चोरी की घटनाएं हुई थी जिसके सीसीटीवी फुटेज में सामने आए हैं |
तिलक नगर थाना क्षेत्र की पोस् कॉलोनी महावीर नगर में चोरों ने तपती धूप के दोपहर के सन्नाटे के बीच कालोनी को अपना निशाना बना रखा है यहां कुछ युवक दिनदहाड़े घरो के नीचे खड़ी बाइकों को चोरी कर ले भाग रहे हे तो वही आप एक अंडर गारमेंट की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया है दुकान के ताले तोड़ कर अंदर रखें गले से ₹20000 लगभग चोर चुरा कर ले गए, वही बाइक चोरी कर ले जाते चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुए हैं फ़िलहाल में अब पुलिस दुकान और बाइको को चोरी करने वाले चोरो की तलाश में जुट गई हे |