Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Rajasthanजयपुर

राजस्व दिवस पर अजमेर मंडल में भी हुआ कार्यक्रम, निबंधक नम्रता वृष्नी ने कहा की सुलभ व सरल राजस्व सेवाओं के लिए हम कर रहे गंभीर प्रयास

राजस्व मण्डल में राजस्व दिवस का आयोजन
अजमेर, 15 अक्टूबर। राजस्थान मेें राजस्व दिवस के प्रथम बार आयोजन के अवसर पर राजस्व मण्डल में निबन्धक श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में समारोह आयोजित हुआ।
श्रीमती नम्रता वृष्णि ने कहा कि राजस्थान में आम जन को सहज व सुलभ राजस्व सेवाओं के मध्यनजर राजस्व विभाग व राजस्व मण्डल गम्भीर हो कर प्रयास कर रहे हंै, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आये हंै उन्होंने कहा कि राजस्थान के बेहतर विकास के लिए सभी समन्वय एवं समर्पित भाव से कार्य करें तो हम विकास की उॅंचाईयों को छू पाएंगे। उन्होेंने सभी को राजस्व दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में राजस्व मण्डल सदस्य महेन्द्र कुमार पारख ने कहा कि डिजिटाइजेषन के दौर में राजस्व विभाग ने कई उपलब्धियां हासिल की हैै। जिसका सीधा लाभ कृषक एवं भूमिधारक वर्ग को मिल रहा है। उन्होंने कहा है कि श्रेष्ठ सेवाएं हमारा दायित्व हंै। कार्यव्यवहार में व्यवहारिक दृष्टिकोण अपनाते हुए हमें सकारात्मक सेवा भाव अमल में लाने की जरूरत है।
समारोह के आरम्भ में राजस्व मण्डल के अति. निबन्धक आषुतोष गुप्ता ने आयोजन की महत्ता एवं मण्डल की उपलब्धियों पर प्रकाष डाला। अन्त में आभार राजस्व बार एसोषियेषन के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ सदस्य सुरेन्द्र कुमार पुरोहित एवं बी. एल. मेहरड़ा, अजमेर की राजस्व अपील अधिकारी श्रीमती मेघना चैधरी, मण्डल के वित्तीय सलाहकार नरेन्द्र माथुर, अति. निदेषक-आईटी आर. वरदराजन, उप निबन्धक श्रीमती प्रिया भार्गव व भावना गर्ग, उप वित्तीय सलाहकार सूरज प्रकाष मोंगा, लेखाधिकारी अमित शर्मा, सांख्यिकी संयुक्त निदेषक श्रीमती बीना वर्मा, राजस्व बार सचिव पवन सिंह, राविरा सम्पादक पवन शर्मा सहित मण्डल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी तथा मण्डल के अभिभाषक गण उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान राजस्व मण्डल के विभिन्न कार्यो में श्रेष्ठ सेवायें देने वाले 20 अधिकारियों एवं कार्मिकों आनंद स्वरूप माथुर, मुकेश वर्मा, राकेश अग्रवाल, रतनलाल यादव, महेंद्रसिंह गौड़, चन्द्रप्रकाश गेहानी, राजेश कुमार तिवाड़ी, राजकुमार बाघमार, संदीप के फौजदार, अंकित कुमार बालम, दिनेश वैष्णव, गजेन्द्र मिश्रा, भवानी सिंह, रितेश शर्मा, गोपाल सिंह, उमेन्द्र कुमार शर्मा, मोहन सिंह, अनिल कुमार, सोहन लाल, सुनीता देवी को प्रषस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री के हाथों ‘‘राविरा‘‘ विषेषांक का विमोचन
अजमेर, 15 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री अषोक गहलोत ने राजस्व दिवस के मौके पर जयपुर में उनके निवास पर आयोजित समारोह में राविरा के राजस्व दिवस विषेषांक का विमोचन किया। इस इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री हरीष चैधरी, राजस्व राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी, राजस्व मण्डल अध्यक्ष डाॅ. आर. वेंकटेष्वरन, राजस्व विभाग के प्र्रमुख शासन सचिव, आनन्द कुमार राजस्व मण्डल की निबन्धक श्रीमती नम्रता वृष्णि, सहित अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहेे।
राविरा अब आॅनलाइन भी उपलब्ध
राजस्व मण्डल अजमेर द्वारा प्रकाषित महत्वपूर्ण पत्रिका ‘राविरा‘ अब आॅनलाईन भी देखी जा सकती है। राजस्व मण्डल की निबन्धक श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बताया कि पाठक वर्ग तक सहज तौर पर सुलभ कराने के उद्देष्य से ‘‘राविरा‘‘ का डिजिटलाइजेषन कर मण्डल की बैबसाइट https://landrevenue.rajasthan.gov.in/bor/# पर उपलब्ध करा दिया गया है।

A program was also organized in Ajmer division on Revenue Day

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker