Madhya Pradeshइंदौर
इंदौर के c21 मॉल से लगाई युवती ने छलांग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, पति की मौत से दुखी
इंदौर – इंदौर के C 21 शॉपिंग मॉल की तीसरी मंजिल से युवती कूद गई।, उसे गम्भीर हालत में अस्पताल ले गए है , जहाँ उसका उपचार चल रहा है
आज दोपहर विजय नगर थाना क्षेत्र में स्थित मॉल की तीसरी मंजिल से एक युवती ने छलांग लगा दी .युवती को छलांग लगाते देख वहा के कर्मचारी उसे बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक वह नीचे कूद गई , युवती को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है . बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही युवती के पति की एक्सीडेंट में मौत हुई थी , जिससे वो बेहद दुखी थी।
a saddened by husband death woman jumped from the c21 mall in Indore