गंगा जमुनी तहज़ीब के मुंह पर तमाचा, एमपी के इंदौर ज़िले के गांव वालों से विशेष समुदाय के लोगों से घर खाली करवाए, जिस परिवार ने नहीं किया उन्हे जमकर पीटा
इंदौर – इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र के पिवड़ाये गांव से गांववालों ने वर्ग विशेष के लोगो को गांव बाहर करने का तुगलूकी फ़रमान जारी किया, जिसके तहत 4 से 5 वर्ग विशेष के लोग ही इस गाँव मे रहते हैं इस गांव में जब एक परिवार ने अंतिम तिथि पर मकान खाली नहीं किए तो गाँवालों ने उस वर्ग विशेष के साथ जमकर मारपीट की जिसमे वर्ग विशेष परिवार के 5 लोग घायल हुए है | जिन्हें इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है | फिलहाल पुलिस पीड़ितों के बयान के आधार पर मामला दर्ज करेगी।
इन्दौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र के पिवड़ाये गांव में दो पक्षो में देर रात जमकर मारपीट हुई दरअसल कम्पेल गांव मे 4 से 5 वर्ग विशेष परिवार के लोग कई सालों से रहते आ रहे है लेकिन एक महीने पहले गांववालों ने तुगलूकी फरमान सुनते हुए सभी वर्ग विशेष परिवारों को गांव से बाहर करने का फरमान सुना दिया | जिनके बाद 4 पारिवार तो गांव छोड़कर चले गए लेकिन एक परिवार नही गया तो गांववालो ने देर रात गांव खाली करने को लेकर विवाद किया और परिवार के साथ जमकर मारपीट की |जिसमें मासूम बच्चों को भी पीटा गया और महिलाओं को भी पीटा गया, इस मामले में जब घायलों को इंदौर इलाज के एमवाय अस्पताल लाया गया तो सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एहतेशाम हाशमी उनसे मिलने पहुंचे उन्होंने कहा मेडिकल कराया जा रहा है और उचित कार्रवाई कराई जाएगी।
अजय बाजपेयी, डीएसपी , खुड़ैल थाना , इंदौर
फजलुद्दीन,परिजन
एहतेशाम हाशमी ( सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता)