डॉक्टर के बेटे की मौत पर इंदौर पुलिस का दावा : यह हत्या नहीं आत्महत्या है, घटना में नहीं मिले हत्या जैसे सबूत
इंदौर – खुडैल थाना क्षेत्र के ग्राम कंपेल में हुई डॉक्टर के बेटे की संदिग्ध मौत के मामले में आत्महत्या के बात सामने आई है। पुलिस के अनुसार पारिवारिक विवाद के चलते मृतक ने खुद को गोली मारी है।
पिछले दिनों भवर कुआं थाना क्षेत्र में अपनी प्रेमिका से शादी करने वाले डॉक्टर जितेंद्र पिंडोरिया के बेटे यशवंत पिंडोरिया का मंगलवार को कंपेल स्थित फार्महाउस में संदिग्ध अवस्था में शव मिला था। हालांकी पिता ने इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी और चुपचाप अंतिम संस्कार कर दिया। जब गांव वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी तो पुलिस मौके पर पंहुची, हालांकी तब तक शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। वहीं घटना के दिन यशवंत फार्म हॉउस में अकेला था। पुलिस को मौके से गोली के दो खोल भी मिले, जिसके बाद पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों के एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई थी। वहीं पुलिस ने अब इस मामले में युवक की आत्महत्या की बात कही है। एसपी महेशचंद जैन के अनुसार पिछले दिनों मृतक के परिवार में हुए पारिवारिक विवाद के चलते उसने आत्महत्या की है, ऐसे में अब तक अपराध का घटित होना नहीं पाया गया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि अकाल मृत्यु के मामले में पुलिस को जानकारी दी जानी चाहिए, लेकिन मृतक के पिता ने जानकारी दिए बगैर अंतिम संस्कार कर दिया। ऐसे में मृतक के पिता के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
बाइट- महेश चंद जैन, एसपी
फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की है
सुपर खुड़ैल आत्महत्या मामला
डॉक्टर दांगी के बेटे ने की है आत्महत्या
डॉ दांगी ने रचाया था दूसरा विवाह
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है
According to the police, the deceased shot himself due to a family dispute.