Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Madhya Pradeshइंदौर

आबकारी विभाग की कार्रवाई : इंदौर के मूसाखेड़ी से 410 पव्वे बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

आबकारी विभाग की एक और बड़ी कार्यवाही। मूसाखेड़ी से एक गिरफ्तार ।

कलेक्टर इंदौर के आदेशानुसार एवम सहायक आयुक आबकारी ,राजनारायण सोनी, के नेतृत्व में इंदौर जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नियंत्रण कक्ष प्रभारी ,श्री राजीव द्विवेदी, के मार्गदर्शन में ,श्री संतोष कुशवाह, सहायक जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में भील कॉलोनी मूसाखेड़ी में दबिश व्रत आबकारी उपनिरीक्षक ,प्रियंका शर्मा, द्वारा मय छावनी व पलासिया मे पदस्थ स्टाफ के साथ ,प्रताप पिता नारू, मोहनिया उम्र 48 वर्ष निवासी मकान नम्बर 247 भील कॉलोनी के घर से 410 पाव देशी मदिरा मसाला के जप्त कर ,मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34 ( 1 )क एवम 34 ( 2 ) का प्रकरण क्रमांक 723 पंजीबद्ध किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे प्रस्तुत कर न्याययिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

जप्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 44000 रुपये है ।
आज की कार्यवाही ,श्री संतोष कुशवाह, सहायक जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में ,प्रियंका शर्मा, ने की
आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्री बी डी अहिरवार, ,श्री लक्ष्मी कांत, रामटेके ,श्री नीलेश नेमा, का विशेष योगदान रहा |

आबकारी व्रत छावनी व पलासिया के स्टाफ के साथ भोई मोहल्ला में पदस्थ स्टाफ .श्री सुरेश चोंगड़. द्वारा सराहनीय कार्य कर संवेदनशील स्थल से मदिरा खोजी गई ।

As per the order of TUR Indore and under the leadership of Assistant Commissioner of Excise, Rajnarayan Soni, under the campaign against the illegal liquor in Indore district, under the guidance of Mr. Rajeev Dwivedi, Control Room In-charge, Mr. Santosh Kushwaha, Assistant District Excise Officer Pratap father Naru, Mohania, age 48, resident house number 247, with the staff posted in the cantonment and Palasia by the Dabish Vrat Excise Sub-Inspector, Priyanka Sharma, in Bhil Colony Musakhedi.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker