एमपी ऑनलाइन के दफ्तर में एडीएम का छापा, प्रॉपर्टी से संबंधित सैकड़ों फाइलें मिली, कई दिनों से कलेक्टर के पास आ रही थी शिकायतें , इंदौर के बंसी ट्रेड सेंटर स्थित कार्यालय पर कार्यवाही
बाईट- अजय देव शर्मा एडीएम इंदौर
इंदौर में एमपी ऑनलाइन के आड़ में चल रहे अन्य गोपनीय दस्तावेजों के मामले में कलेक्टर के आदेश अनुसार एडीएम अजय देव शर्मा द्वारा बंसी ट्रेड सेंटर में की गई छापेमारी कार्रवाई जहां से कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं | जिनकी जिला प्रशासन जांच में जुटा है इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र स्थित बंसी ट्रेड सेंटर में चलाए जा रहे, एमपी ऑनलाइन के ऑफिस में जिला प्रशासन द्वारा छापामार कार्रवाई की गई है | मौके पर एडीएम अजय देव शर्मा द्वारा पूरी टीम एमपी ऑनलाइन के दफ्तर में कई दस्तावेज बरामद कर रही है | चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि, जहां पर केवल शिक्षा व अन्य संबंधित फॉर्म भरे जाने होना थे वहां पर जिला प्रशासन को कई जमीनी दस्तावेज भी मिले हैं | बताया जा रहा है कि कोई शुभम जैन नामक व्यक्ति दलाली का काम करता है | और उसी के द्वारा ही एमपी ऑनलाइन भी संचालित करना बताया जा रहा है | मौके से जिला प्रशासन ने करीब बंद 400 से 500 जमीनी दस्तावेज सहित अन्य कई गोपनीय दस्तावेज भी बरामद की है | फिलहाल अभी कार्रवाई जारी है तो वही एमपी ऑनलाइन में काम करने वाले अन्य व्यक्तियों से भी पूछताछ की जा रही है |