Madhya Pradeshइंदौर
फ़िर एडवाइजरी ने लुटा – कलकत्ता के व्यापारी से 25 लाख ठगे, इंदौर आकर करवाया मामला दर्ज, एडवायजरी का मालिक गिरफ़्तार
इंदौर – इंदौर पुलिस लगातार एडवाइजरी कंपनियों पर कार्रवाई कर रही है, जहां ऐसा ही एक मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में सामने आया है थाना क्षेत्र में फर्जी एडवाइजरी कंपनी खोलकर कोलकाता के एक व्यापारी से 2500000 रुपए की धोखाधड़ी करने के अपराध में राजेंद्र नगर पुलिस ने सुधीर उपाध्याय नामक व्यक्ति व उसके दो साथियों पर धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध किया है जहां आरोपी ने पैसा दोगुना करने के नाम पर लाखों रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवाए थे वही उसको दोगुना पैसा देने के लिए इंदौर बुलाया और एक होटल में डरा धमकाकर पांच लाख ₹500000 पुनः वापस ले लिए जिसके बाद पीड़ित पुलिस के समक्ष पहुंचा था जहां पुलिस ने जांच पूरी कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध आरोपीयो की तलास शुरू की है
बाईट। सुनील शर्मा, थानां प्रभारी
advisory cheats by 25 lakh with calcutta businessman in indore