Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Madhya Pradeshइंदौर

अंधे कत्ल का फर्दाफाश कर एरोड्रम पुलिस द्वारा आरोपी को किया 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

https://youtu.be/M50vtzB1NxM

रूपयों के लेनदेन की बात को लेकर आरोपी ने दिया था, घटना को अंजाम

घटना को अंजाम देकर शहर से बाहर भागने की फिराक में था आरोपी, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्यवाही से मंसूबे हो गये नाकाम।

इंदौर- दिनांक 22 मई 2020- पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्र स्थित विद्या पैलेस कालोनी में दिनांक 21.05.2020 की दरम्यानी रात अज्ञात आरोपी द्वारा सावन सोनी पिता अशोक सोनी उम्र 30 वर्ष निवासी 19 बी विद्या पैलेस कालोनी इंदौर को धारदार हथियार (गुप्ती) से वार कर हत्या कर दी थी।

उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा प्रकरण के अज्ञात आरोपी की शीघ्र पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद्र जैन तथा अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री द्वारा टीम गठित कर कार्ययोजना बनाकर आरोपी की पतारसी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री एस एन तिवारी द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करते हुए थाना एरोड्रम के पुलिस बल की स्पेशल टीम गठित की गई।
टीम के द्वारा आसूचना संकलन कार्य तेज किया जिसमें मृतक के परिजनों एवं दोस्तो से हत्या के संबंध में पूछताछ करते प्रापर्टी व्यवसाय के रुपये लेनदेन का विवाद भैय्यू उर्फ देवेन्द्र प्रजापत निवासी विद्या पैलेस इंदौर से होने एवं हत्या की शंका जाहिर की। उक्त जानकारी के आधार पर इस दिशा में टीम के द्वारा काम करते सफलता मिलीं। इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं की घटना करने वाला आरोपी सुपर कॉरिडोर से होते हुए इंदौर से बाहर भागने की फिराक में सुपर कॉरिडोर तरफ दिखाई दिया है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा सुपर कॉरिडोर रोड़ टीसीएस के पास पहुंचकर आरोपी भैय्यू उर्फ देवेन्द्र प्रजापत की घेराबंदी की जो पुलिस को देखकर भागा जिसे फोर्स द्वारा पकड़ा गया। आरोपी भैय्यू उर्फ देवेन्द्र प्रजापत पिता परमानंद प्रजापत उम्र 30 वर्ष निवासी 26/2 विद्या पैलेस इंदौर से घटना के संबंध में बारिकी से पूछताछ करते आरोपी भैय्यू उर्फ देवेन्द्र प्रजापत द्वारा बताया कि मै व मृतक सावन सोनी साथ में काम करते थे, मुझे सावन सोनी को 3000 रूपये वापस देने थे इसी बात को लेकर सावन मुझे धमकाता रहता था। कल दिनांक 21.05.2020 की रात्री 9.30 बजे करीब मै सावन सोनी के घर के सामने से निकला तो सावन सोनी ने मुझे रूपये उधारी की बात को लेकर गालियां दी, इसी बात पर हम दोनों का आपस में झगड़ा हो गया और मैने गुप्ती से सावन सोनी को मारपीट कर हत्या कर दी और मौके से भाग गया था। उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त गुप्ती आरोपी से जप्त की गई है। आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
प्रकरण का आरोपी भैय्यू उर्फ देवेन्द्र प्रजापत पिता परमानंद प्रजापत उम्र 30 वर्ष निवासी 26/2 विद्या पैलेस इंदौर एक शातिर अपराधी है। आरोपी के विरूध्द थाना तुकोगंज इंदौर में अवैध हथियार रखने का एक अपराध पूर्व का दर्ज है।

उपरोक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एरोड्रम श्री अशोक कुमार पाटीदार, उनि. बलराम सिंह राठौर, उनि. राजेश डावर, उनि. अर्पित पाराशर,उनि. आलोक राघव, सउनि. कैलाश मिश्रा, सउनि. राजेश गौड़, सउनि. मांगीलाल मीणा, प्रआर. भगवान सिंह सिसोदिया, आर. कृष्णा पटेल, आर. दीनदयाल शर्मा ,आर. पवन पाण्डेय, आर. जितेन्द्र सांखला, आर. विशाल बारिया, आर. मनीष बघेल, आर. नरेन्द्र तिवारी, आर. अरविन्द सिंह, आर. माखन चैधरी की भूमिका अत्यन्त सराहनीय रही।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker