तलाक के बाद बीवी अपने साथ ले गई चार साल की बेटी को , बाप ने दुख में लगा ली फांसी, आजाद नगर की घटना
बाईट – परिजन
अपनी बेटी के पत्नी के साथ जाने के तनाव में दो मह से बेटी की याद में जी रहे एक पिता ने अपने ही घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, मृतक का अपनी पत्नी से पारिवारिक विवादों के बाद दो महीने पहले तलाक हो चूका था तो पत्नी 4 वर्ष की बेटी को भी अपने साथ मायके लेकर चल गई थी तब से बेटी की याद में परशान एक पिता ने आज आत्महत्या कर ली, फ़िलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जाँच शुरू की हे | इंदौर के आज़ाद नगर थाना क्षेत्र की मूसाखेड़ी कालोनी में रहने वाले 26 वर्षीय प्रशांत पालीवाल ने आज अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृतक की 5 साल पहले शादी हुई थी तो उसकी एक बेटी भी थी लेकिन परिवार में पति पत्नी के रिस्तो के बिच ऐसी कलह बनी की दो मह पूर्व दोनों का तलाक हो गया था, वही पत्नी की उसके परिजनों ने दूसरी जगह शादी कर दी थी मृतक बस अपनी चार साल की बेटी को याद करता था और उसकी याद में मौत को गले लगा लिया इस पूरे मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जाँच शुरू की हे |