नातिन के बाद अब नानी ने भी साथ छोड़ा, कुछ दिन पहले सनिटाइजर से झुलसे थे नाना, नानी और नातिन , उपचार के दौरान तोड़ा दम
बाईट जाँच अधिकारी थाना रावजी बाजार
इंदौर:- के रावजी बाजार सनी मंदिर की गली में हुए, पिछले दिनों आग जनि की घटना में मासूम नातिन बच्ची की मौत के दो दिन बाद आज घायल मासूम बच्ची की नानी की भी उपचार के दौरान मौत हो गई, वही मृतिका के पति और बेटे का उपचार अभी अस्पताल में जारी हे | फ़िलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू की हे | पिछले कुछ दिनों पूर्व रावजी बाजार थाना क्षेत्र की सनी मंदिर की गली में एक घर में आग जनि की घटना सामने आई थी, आग उस समय गली जब महाराष्ट्र से आई नातिन के खाना खाते समय नाना चूल्हे तक रोटी लेने गए, और सेनेटराइजर लगा होने के चलते आग लग गई थी, आग पुरे घर में फैलने से चार लोग झुलस गए थे, जिसमे घायल मासूम की पहले ही मौत हो चुकी तो आज घायल मीना वर्मा की मौत उपचार के दौरान हो गई, वही मृतिका के पति और बेटे का इलाज अस्पताल में जारी हे |