उज्जैन से ड्रग खरीद कर इंदौर में नाबालिग साथी युवती को पिलाया, स्कीम 78 के होटल में लेजाकर सामूहिक बलात्कार किया, वीडियो बनाकर करते रहे रेप पर रेप, सनसनीखेज और शर्मसार मामले में पुलिस ने हरकत में आते हुए एक लड़की के साथ दो लकड़कों को किया अरेस्ट, ड्रग पेडलिंग भी करतें हैं आरोपी
बाइट – हरिनारायण चारी मिश्रा आईजी इंदौर
इंदौर:- में एक बार फिर एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है | इस बार आरोपियों ने लड़की को नशे का डोज देकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है । आईजी के मुताबिक, स्कीम-78 निवासी 15 वर्षीय किशोरी की शिकायत पर गजनी उर्फ गोलू ठाकुर, अमन वर्मा, बिंदु दीदी उर्फ मीनू व अन्य के खिलाफ अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और नशे की लत लगाने की धाराओं में केस दर्ज किया है । माता-पिता के साथ थाने पहुंची छात्रा ने एसआइ प्रियंका शर्मा को बताया कि 14 नवंबर को गजनी और अमन घुमाने के बहाने ले गए और कोल्डड्रिंक में शराब मिलाकर पिला दी । नशे की हालत में स्कीम-78 स्थित होटल स्काय ले गए और दुष्कर्म किया । इसके बाद आरोपित ब्लैकमेल कर शोषण करने लगे । आरोपित दो दिन बाद बिंदु दीदी के घर लेकर गए । वहां दो लड़के पाउडर (ड्रग) ले रहे थे । आरोपि ने छात्रा को भी नशा करवाया । नशे की हालत में होटल लेकर गए और दोबारा दुष्कर्म किया । तीन दिन दुष्कर्म करने के बाद उसे घर छोड़ गए । छात्रा को ड्रग की लत लग चुकी थी । आरोपित उसे डोज देने के बहाने दुष्कर्म करने लगे थे 31 दिसंबर को भी दोनों आरोपित बिंदु के घर लेकर गए । वहां तीन लड़के पाउडर पी रहे थे । आरोपितों ने छात्रा को नशा करवाया और बारी-बारी से दुष्कर्म किया ।
उज्जैन से ड्रग खरीदना कुबूला, छात्रा ने पुलिस को बताया कि आरोपितों ने उसे ड्रग सप्लाई करने के लिए कहा था । उसे बताया था कि वह उज्जैन से ड्रग खरीदकर बच्चों को बेचते हैं । बिंदु भी उनके गिरोह में शामिल है । आरोपितों ने यह भी बताया कि स्कूली छात्र-छात्राएं बड़ी तादाद में उनसे ड्रग खरीदते हैं । पुलिस ने देर रात केस दर्ज कर गुरुवार सुबह तीन आरोपितों को पकड़ लिया । पुलिस अब सप्लायर और खरीदारों की तलाश में छापे मार रही है । सजा के लिए कोर्ट के समक्ष छात्रा के बयान भी करवाए जा रहे हैं ।