फिर दर्ज हुआ तीन तलाक मामला : इंदौर की युवती से शादी कर उज्जैन में पति मंगा रहा था ऑटो पार्ट्स की दुकान खोलने के पैसे, जब नहीं मिले तो दे दिया तीन तलाक
इंदौर – शादी के दो साल बाद ही दहेज़ लोभीय ससुराल पक्ष ने अपनी बहु को दहेज़ के नाम पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था तो पति ऑटो पार्ट्स की दूकान खोलने के नाम पर पेसो की मांग कर रहा था जब पत्नी अपने मायके इंदौर आई तो पति भी इंदौर आया और अपनी पत्नी को तीन बार तलाक शब्द बोलकर चला गया था पीड़ित पत्नी ने अपने पति के खिलाफ थाने में शिकायत आवेदन देकर पुलिस से कार्यवाही करने की मांग की थी पुलिस ने आज पति के खिलाफ दहेज और तीन तलाक को लेकर पति के खिलाफ केश दर्ज कर जांच शुरू की हे
इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली लड़की की शादी उज्जैन में पिछले दो साल पहले फरमान नामक युवक से हुई थी शादी के दो महीने बाद ही पति फरमान अपनी पत्नी को प्रताड़ित कर अपने घर से पैसे लाने की मांग करने लगा था वो अपनी पत्नी से पैसे मंगवाकर ऑटो पार्ट्स की दूकान खोलना चाहा रहा था जब पत्नी परेशान होकर इंदौर आ गई तो पति भी इंदौर आ गया और अपनी पत्नी से फिर विवाद कर तीन बार तलाक कहकर भाग निकला था उसके बाद पत्नी ने चंदन नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी पुलिस ने पति के खिलाफ केश दर्ज कर आगे की जाँच को शुरू किया हे
बाईट विशाल परिहार जाँच अधिकारी