Madhya Pradesh
AICTSL चार्टेड बस अब भगवान भरोसे, मनमानी किराया, यात्रियों से अभद्रता, जगह जगह रुकना , क्या बिजली के बाद परिवहन पर से भी नियंत्रण चला गया प्रदेश की नई सरकार का ?
AIctsl बस सर्विस इंदौर दुवारा संचालित बसों में आए दिन यात्रियों के साथ होती बदसलूकी। चार्टेड बसों के नाम से ऊंची दर पर किराया ले रही कंपनी का अटेच बसों के ड्राइवर व कंडक्टर पर कोई नियंत्रण नही । अभी एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमे इंदौर से बड़वानी के लिए सुबह 6.30 पर इंदौर से निकली बस क्रमांक INDBADW0630 2×2 चार्टेड बस रास्तेभर रुकती ओर सवारी बैठाते चल रही है। चार्टेड के नाम पर उची दरो पर रेट ले रहे है लेकिन न बस में ac है न पानी की बोटल दी जा रही है और न ड्राइवर कंडक्टर का व्यवहार ठीक है। साथ ही यात्रियों के समय की कोई कीमत नही।