अजमेर जिला कलेक्टर ने अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्यों का किया अवलोकन, जानी कार्यों की प्रगति रिपोर्ट
अजमेर में चल रहे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यों का बुधवार को जिला कलेक्टर व अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित, नगर निगम आयुक्त अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी डॉ.खुशाल यादव ने अध्ययन किया। सबसे पहले उन्होंने शहर की लाइफ लाइन साबित होने वाली, एलीवेटेड रोड का निरीक्षण किया साथ ही, कचहरी रोड से गांधी भवन और महावीर सर्किल से मार्टिंण्डल ब्रिज तक बनने वाली सड़कों पर यातायात ठीक से बरकरार रहे इसके लिए पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए। जिससे आने जाने में कोई परेशानी ना हो। साथ ही | कार्य को तय समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए ,और कई विभिन्न स्थानों का भी अवलोकन कर कार्यों की गति बढ़ाने के निर्देश भी दिए। इसके बाद कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली इसमें उन्होंने कार्यो की प्रगति रिपोर्ट जानी।