मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज भोपाल में नारी सम्मान असली हीरो की पहचान जागरूकता अभियान की शुरुआत का इंदौर की सभी पुलिस थानों ने सुना लाइव
इंदौर:- के पुलिस थानों में भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज भोपाल में महिला सुरक्षा हेतु नारी का सम्मान असली हीरो की पहचान जागरूकता अभियान की शुरुवात के प्रोग्राम को सुना गया सीएम ने भोपाल के मिंटो हाल से पुरे प्रदेश में यह अभियान की शुरुवात का प्रोग्राम वर्चुअल प्लेटफ्रॉम के माध्यम से किया लगातार महिलाओ पर हो रहे अत्याचार हो यह कोई अपराध जिसको लेकर प्रदेश सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए, इस अभियान की शुरुवात की सीएम शिवराज सिंह के इस पुरे एक घंटे के भाषण को इंदौर में भी थानों में लेपटाप पर सुना गया जिसमे पुलिस महिला अधिकारियो के साथ क्षेत्र की महिला युवतियों ने भी पहुंचकर सीएम को सुना इंदौर में भी जगह जगह पुलिस अपने अपने क्षेत्रों में महिला सुरक्षा हेतु, पोस्टर जागरूकता अभियान चलाकर महिला युवतियों की सुरक्षा हेतु आमजन से आगे आकर सुरक्षा करने को लेकर अपील करेगी,