अजब तस्कर की गजब कहानी : इंदौर के छावनी क्षेत्र में अवैध दारू बेचने की सूचना पर दबिश देने पहुंची आबकारी टीम तो नज़ारा देख उड़े होश, मेन रोड स्थित खुले चेंबर में छिपा रखी थी दारू की पेटियां
दिनांक 27/02/2021 को कलेक्टर इन्दौर के ,आदेशानुसार श्री राजनारायण सोनी, सहायक आयुक्त आबकारी इन्दौर के निर्देशानुसार श्री ,राजीव व्दिवेदी नियंत्रण, कक्ष प्रभारी एवं ,श्री संतोष सिंह कुशवाह, सहायक जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में वृत छावनी में देवेन्द्र ,पिता कैलाश, निवासी शांति नगर के रिहायशी मकान पर दविश देकर देशी मदिरा मसाला के 21 पाव जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी धारा 34 ( 1 ) के तहत प्रकरण कायम किया गया । शांति नगर में निर्माण धीन कालोनी में सूचना के आधार पर तलाशी लेने पर खुले चेम्बरो से पांच पेटी देशी मसाला शराब कुल 225 पावजप्त कर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध आबकारी धारा 34 ( 1 ) क का प्रकरण कायम कर प्रकरण जांच में लिया गया । जप्त शराब 24750/-कुल कीमत ।
कार्यवाही में राजीव मुद्गल सहायक जिला आबकारी अधिकारी व ,श्रीमती प्रियंका शर्मा, उप निरीक्षक के साथ आरक्षक भगवान दास बिरला एवं सुरेश चौबे नगर सैनिक का विशेष योगदान रहा ।