दिवाली पर जनता को जहर खिलाने की कोशिश, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में भीलवाड़ा में हुई बड़ी कार्यवाही, कई क्विंटल खराब मावा, पिंड खजूर और भूरा मिला
भीलवाड़ा में शुद्ध के लिए, युद्ध अभियान के तहत प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीसरे दिन भी बडी कार्यवाही करते हुए कोल्ड स्टॉरेज पर छापा मारा। जहां से भारी मात्रा में खराब फीका मावा, खोपरा बूरा और पिंड खजूर बरामद किये है। टीम ने इन्हे जप्त करके नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही इनको यहां पर रखने वाले व्यापारियों के खिलाफ भी कार्यवाही के लिए प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवायी। तहसीलदार .दिनेश आचार्य, ने कहा कि जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते द्वारा गठित टीम ने आज शुद्ध के लिए, युद्ध अभियान में तीसरे दिन चौथी कार्यवाही की है। जिसमें हमने 2875 किलो खोपर बूरा, 279 किलो फीका मावा और 90 किलो पिंड खजूर बरामद किये है। यहा सारा माल खराब हो गया है | और खाने योग्य नहीं रहा है। इसके कारण इसको हमने नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही इनकों यहां पर रखने वाले व्यापारियों के खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी।