इंदौर में एक साथ तीन जगह सशस्त्र डकैती डालने वाले गिरफ्तार, पीड़ित सी ए का भतीजा ही निकला मास्टरमाइंड
बाइट- मनीष कपूरिया, डीआईजी, इंदौर
इंदौर:- के एरोड्रम थाना इलाके के हाईलिंक सिटी में 31 जनवरी और एक फरवरी की दरमियानी रात हुई सशस्त्र डकैती मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है | इस पूरे घटनाक्रम में पीड़ित सीए का भतीजा ही मास्टरमाइंड निकला है, उसने बाग टांडा इलाके के गिरोह से संपर्क करके डकैती की वारदात को अंजाम दिया था । डकैती के पहले आरोपियों के द्वारा इलाके में कई दिनों तक रैकी की गई, आरोपियों ने जिस रात को डकैती की वारदात को अंजाम दिया था उस समय बदमाश हथियारबंद होकर आए थे और परिवार वालों के साथ मारपीट भी की थी । बदमाशों ने न केवल सीए के घर बल्कि आसपास के दो अन्य घरों में भी डकैती की वारदात को अंजाम दिया था । हालांकि आरोपी घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गए थे, लेकिन सभी ने अपने चेहरे कपड़े से ढक रखे थे, इसीलिए पुलिस आरोपियों को पहचान नहीं पा रही थी । जब पुलिस ने कॉलोनी में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए उस में पता चला कि पीड़ित का भतीजा कुछ लोगों के साथ वहां दो-तीन दिन लगातार घूमता दिखा जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह डकैती की वारदात करना कबूल गया, उसी की निशानदेही पर पुलिस ने धार जिले के बाग टांडा से आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । पुलिस ने डकैती कर ले जाए गए कुछ माल को भी बरामद करने में सफलता हासिल की है । अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है ताकि इंदौर शहर की अन्य घटनाओं का खुलासा हो सके ।