Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
CrimeMadhya Pradeshइंदौर

इंदौर क्राइम ब्रांच की शराब माफिया पर सबसे बड़ी कार्यवाही – शहर के मशहूर शर्मा स्वीट्स पर छापा डालकर तकरीबन 1000 पेटी शराब बरामद, दुकान मालिक गिरफ्तार

दिनांक 26.08.2020

★ इंदौर क्राइम ब्रान्च की टीम ने थाना हीरानगर व सदर बाजार पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए, अवैध शराब के भंडारण व बिक्री करने वाले 03 आरोपियों को दबोचा।

★ 287 लीटर अंग्रेज़ी और 734 लीटर देशी, कुल 1031 लीटर अवैध शराब कीमती करीबन 07 लाख 25 हजार रुपये की बरामद।

★ सदर बाजार में दूध एवं किराना दुकान की आड़ में शराब बेच रहा था आरोपी।

★ थाना हीरानगर क्षेत्र से 01 आरोपी गिरफ्तार मौके से 85 पेटी अवैध देशी मदिरा (कीमती करीबन 4 लाख 36 हजार) की बरामद, आई10 व दो पहिया वाहन भी मौके से जप्त।

★ थाना सदर बाजार क्षेत्र से 02 आरोपी गिरफ्तार, 33 पेटी अंग्रेज़ी रॉयल चैलेंजर्स शराब (कीमती करीबन 02 लाख 88 हजार) की बरामद।

★ पूछताछ जारी, शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना।

पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र इन्दौर (शहर) द्वारा शहर मे अवैध मादक पदार्थों एवं शराब की खरीदी बिक्री पर अंकुश लगाने एवं आरोपियो की पतारसी कर उनकी धरपकङ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था, उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) इंदौर श्री राजेश दंडोतिया द्वारा क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।

इसी अनुक्रम में सूचना संकलन के दौरान क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर तन्त्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ व्यक्ति भारी मात्रा में अंग्रेज़ी तथा देशी शराब अवैध रूप से थाना हीरानगर तथा सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत बेच रहे हैं। प्राप्त सूचना पर कार्यवाही हेतु सम्बन्धित थानों की पुलिस को सूचित कर, क्राइम ब्रान्च की 02 अलग अलग टीमों का गठन किया गया।

क्राइम ब्रान्च की एक टीम थाना हीरानगर पहुँची जहाँ स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना हीरानगर क्षेत्र में RV Pool & Club फार्म हाउस पर दबिश दी जहां एक व्यक्ति मिला जिसने स्वयं को फार्म हाउस का चौकीदार नाम 1. अशोक पिता प्रकाश चंद्र शिंदे उम्र 42 साल निवासी बरमंडल थाना राजोद जिला धार का होना बताया। फार्म हाउस के कमरे की तलाशी लेने पर वहाँ से 85 पेटी करीबन 734 लीटर कीमती 04 लाख 18 हजार रुपये (लगभग) की अवैध सफेद एवं लाल देशी मसाला शराब बरामद हुई जिसके सम्बन्ध में लायसेंस तलब करने पर वैध दस्तावेज ना होने से शराब को जप्त कर मौके से आरोपी को गिरफ्तार किया गया चौकीदार ने आरम्भिक पूछताछ में बताया कि उपरोक्त फार्म हाउस तथा शराब मालिक 2. विकास पिता नारायण नागपुरे निवासी शारदा विहार कॉलोनी इंदौर, 3. विक्की उर्फ विक्रम पिता रमेश चन्द्र निमजे निवासी सर्वहारा नगर इंदौर और 4. रितेश पिता नारायण निमाढ़े सुंदर नगर इंदौर है जोकि फार्म हाउस से शराब लेकर धार जाने वाले थे किंतु पुलिस को देखकर मौके से अपने अपने वाहन छोड़कर भाग गए हैं।

उपरोक्त घटना के परिपेक्ष्य में आरोपी अशोक को हिरासत में लिया गया तथा सभी 04 आरोपियों के विरुद्ध थाना हीरानगर में अपराध क्रमांक 655/20 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया गया है। इसके अलावा मौके से आई 10 चार पहिया वाहन क्रमांक MP 09 CH 5450 एवं दो पहिया वाहन
MP 09 VW 4488 को भी जप्त किया गया है।

इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रान्च एक अन्य टीम ने थाना सदर बाजार पुलिस के साथ कार्यवाही करते हुए अवैध शराब के भंडारण तथा बिक्री की सूचना पर शर्मा स्वीट्स मरीमाता चौराहा इंदौर पर दविश दी जहां से 17 पेटी अवैध अंग्रेज़ी शराब रॉयल चैलेंजर्स करीबन 153 लीटर बरामद हुई अतः दुकान संचालक आरोपी सुमित पिता स्व राजेश शर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी 04 शंकरबाग कॉलोनी सदर बाजार इंदौर को गिरफ्तार किया जाकर मदिरा को जप्त किया गया।

आरोपी सुमित से की गई पूछताछ में ज्ञात जानकारी के आधार पर ही शंकरबाग कॉलोनी में अजीम मंसूरी के मकान पर दबिश दी तो वहाँ से 16 पेटी रॉयल चैलेंजर्स करीबन 144 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई जिसके परिपेक्ष्य में आरोपी अजीम मंसूरी पिता मोहम्मद सईद निवासी 04 शंकरबाग कॉलोनी सदर बाजार इंदौर को गिरफ्तार किया जाकर अवैध मदिरा को जप्त किया गया है उपरोक्त दोनों आरोपियों से 297 लीटर अंग्रेजी मदिरा जप्त कर उनके विरुद्ध थाना सदर बाजार में अपराध क्रमांक 248/20 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्व किया जाकर विवेचना में लिया गया है।

आरोपीगण कहाँ से शराब ला रहे थे, एवं किन लोगों को सप्लाय करते थे, इस सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है, जिसमे शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क के खुलासा होने की संभावना है।

Around 1000 boxes of liquor captured after raiding the city’s famous Sharma Sweets

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker